फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया प्रयागराज यातायात माह के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यातायात लाइन नीरज पाण्डेय के निर्देशन में नैनी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यातायात इंस्पेक्टर पवन कुमार पाण्डेय , विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र विपिन पाल ने बीएनएस व साइबर के बारे धाराओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों नका स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इंस्पेक्टर पवन कुमार पाण्डेय ने छात्रों को बताया कि सड़क सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है, इसे आदत बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों को स्कूल में पढ़ाई के समय से ही यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जाए तो सड़क हादसों की संख्या स्वतः घट जाएगी। शहर की यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्मार्ट सिग्नल सिस्टम, सीसीटीवी निगरानी और एआई आधारित ट्रैफिक कंट्रोल जैसी आधुनिक तकनीक शामिल की गई हैं। जागरूकता के दौरान यातायात नियमों के प्रति जैसे सड़क के प्रकार,सड़क चिन्ह,गोल्डन आवर,गुड सेमेरिटन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यह सभी के सहयोग से संभव होगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने दें। यातायात नियमों का पालन तभी संभव रहेगा, जब लोग उनकी उपयोगिता समझकर जिम्मेदारी से पालन करेंगे। हेलमेट, सीट बेल्ट और संयम से गाड़ी चलाना ही जीवन की गारंटी है। कार्यक्रम के अंत में छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्रधानाचार्य कौशर जी, प्रभाकर तिवारी, समाजसेवी नितीश शुक्ल अन्य सदस्य मौजूद रहे। रिपोर्ट मनोज सिंह 151008265
