फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़ । सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता देवेन्द्र बर्मन ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डा० दिव्या मिश्रा द्वारा जनपद के सभी 17 विकास खण्डों में जनपद स्तरीय अधिकारियों की ड्युटी लगाकर निर्देशित किया गया है कि समितिवार निरीक्षण कर उर्वरक वितरण में आने वाली समस्याओं का निराकरण एवं कृषकों को उचित दर पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए चेक लिस्ट के अनुसार निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध करायें। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में इस सम्बन्ध में सचिवों के साथ एक समीक्षा बैठक भी आहूत की जा चुकी है, जिसमें सचिवों को खतौनी पढ़ने/समझने के सम्बन्ध में एक कार्यशाला का भी आयोजन किया जा चुका है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उर्वरक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों की ड्युटी लगायी गयी है, ताकि निर्धारित मूल्य पर उर्वरक सभी किसानों को सुलभ कराया जा सके। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
