जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मॉडल प्राइमरी स्कूल सराय बहेलिया व शुकुलपुर का किया निरीक्षण
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति व उप जिलाधिकारी नैन्सी सिंह के साथ तहसील सदर अंतर्गत मॉडल प्राइमरी स्कूल सराय बहेलिया व मॉडल प्राइमरी स्कूल शुकुलपुर में पहुंचकर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत चल रहे मतदाता गणना प्रपत्र वितरण का निरीक्षण किया। डीएम ने मॉडल प्राइमरी स्कूल सराय बहेलिया व शुकुलपुर पहुॅचकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र का वितरण किया और अपील की कि वे इस अभियान के महत्व को समझते हुए समय पर अपने गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को सौंपें। उन्होने कहा भी सभी मतदाताओं को यह गणना प्रपत्र भरना है। जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामवासियों को गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी दी। उन्होंने उपस्थित बीएलओ को निर्देश दिया कि सभी प्रपत्र यथाशीघ्र वितरित करा दिए जाएं, ताकि मतदाता समय पर अपनी जानकारी उपलब्ध करा सकें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। उन्होने कहा कि गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में सभी मतदाताओं को जानकारी अवश्य दी जाये। डीएम ने इस दौरान उपस्थित बीएलओ से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में पूरी जानकारी ली और लोगों से भी संवाद किया। डीएम ने इस अवसर पर बताया किया इस पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को सटीक, त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना है ताकि कोई पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और कोई अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न रह जाए। ज्ञातव्य है कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा जिसमें बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र देगें, इन प्रपत्रों को भरकर वापस बीएलओ को देना होगा। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049


