उत्तर प्रदेश प्रयागराज। बड़ी खबर प्रयागराज पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रयागराज पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त थरवई के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना फाफामऊ पुलिस टीम द्वारा थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत गंगा विहार कॉलोनी स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में कूटरचित तरीके से ब्राण्डेड कम्पनी के रैपर का इस्तेमाल कर नकली देशी घी, तेल, नमक, टूथपेस्ट आदि सामानों का भण्डारण कर बेचे जाने की सूचना पर थाना फाफामऊ पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अभियुक्त पंकज केसरवानी पुत्र स्व0 छेदीलाल केसरवानी निवासी 116 पुरानी गली फाफामऊ थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज को नकली नकली देशी घी, तेल, नमक, टूथपेस्ट आदि सामानों व ब्राण्डेड कम्पनी के रैपर के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना फाफामऊ पर मु0अ0सं0-321/2025 धारा-318(4)/319(2)/338/336(3)/340(2)/274 भा0न्या0सं0 व 63/65 कॉपी राइट एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट 151045438

20251108155018338641852.mp4
20251108155106418741714.mp4
20251108155137933574612.mp4
20251108155331078718520.mp4