EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

भगवान श्री कृष्ण कन्हैया का विवाह बड़े ही उत्साह से मनाया गया
Link
  • 151008265 - KUMARI MANOJ SINGH 0 0
    08 Nov 2025 10:58 AM



यूपी प्रयागराज। वैदिक धाम श्री आदिशक्ति मां काली मंदिर , नेहरु पार्क, प्रयागराज के पावन पुनीत प्रांगण में नवदिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ तथा श्रीमद् भागवत कथा के षष्ठम दिवस कथा व्यास आचार्य तरंग जी महाराज द्वारा  अनंतानंत भगवान ,अखिल ब्रम्हांड नायक , प्रभु श्री बांके बिहारी सरकार द्वारा कालिया नाग तथा श्री कृष्णा - रुक्मिणी विवाह और सुदामा चरित्र की कथा का अद्भुत , अलौकिक और अनुपम वर्णन किया गया। समस्त धर्मानुरागी , श्रद्धालुजन महाराज जी के श्रीमुख  से भगवान द्वारिकाधीश वेणी माधव सरकार के विवाह और सुदामा चरित्र की भव्य और दिव्य लीलाओं तथा संगीतमय सुमधुर भजनों को सुनकर मंत्र-मुग्ध अवस्था में सुध-बुध खोकर कथा पंडाल में नृत्य करते रहे। दूर दराज से आए हुए भक्तों तथा कथा प्रेमियों को महंत आचार्य वेद मूर्ति अखिलेश द्विवेदी और यज्ञाचार्य  उत्कर्ष दत्त त्रिपाठी द्वारा आशीर्वाद , साधुवाद और धन्यवाद दिया गया । इस अवसर पर प्रमुख रुप से वैदिक धाम परिवार के आचार्य श्रृषिकेष शुक्ला , आचार्य पप्पू शुक्ला , आचार्य प्रमोद त्रिपाठी , एस एम तिवारी, पंडित पी सी पाठक, राजीव ओझा , ओम प्रकाश पांडे , अमृत पाठक , संतोष मिश्रा,  जय नारायण पांडेय  सदस्य उतर प्रदेश बार काउंसिल , विश्वनाथ मिश्रा , मनोज शुक्ला , प्रमोद पाठक, बिपिन तिवारी, अवधेश तिवारी, इं अरूण पाण्डेय, लोलारक मिश्रा,शिव जी सिंह, विनोद मिश्रा, राजीव दुबे , विजय मिश्रा ,अनिल सिंह , आर ए सिंह, अजय सिंह , बृजेश चौहान , के एन मिश्रा, विनोद तिवारी, राघव राम चौबे , अंकित चौबे , बृजेश मिश्रा , राम देव पाठक, उग्रसेन पांडे , भारतेंदु पाठक, हेमन्त दुबे, वीरु तिवारी सैनिक स्वीट, श्रीमती बिंदु कुशवाहा सहित हजारों की संख्या में भक्तगण और श्रोतागण मौजूद रहे। देखे प्रयागराज से मनोज सिंह की रिपोर्ट 151008265



Subscriber

188119

No. of Visitors

FastMail