EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

नशे में धुत ASI ने कार से एक साथ 4 बाइक सवारों को रौंदा
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 0 0
    08 Nov 2025 10:06 AM



नशे में धुत ASI ने कार से एक साथ 4 बाइक सवारों को रौंदा, 1 की मौत 4 गंभीर घायल

जावद थाने में पदस्थ एएसआई मनोज यादव ने नशे में धुत होकर अपनी कार से लापरवाही पूर्वक कार दौड़ाते हुए एक साथ चार बाइकों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि, 4 गंभीर घायल हैं।

 

मध्य प्रदेश के नीमच जिले के अंतर्गत आने वाले जावद थाने में पदस्थ एक सहायक उप-निरीक्षक (ASI) की नशे की लत आम लोगों के लिए जानलेवा बन गई। पुलिसकर्मी की नशे की लत ने 'रक्षक बना भक्षक' की कहावत को चरितार्थ कर दिया। शुक्रवार देर शाम केंट थाना इलाके के भरभड़िया फंटे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में, नशे में धुत एएसआई मनोज यादव ने अपनी अनियंत्रित कार से एक साथ चार मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। भीषण हादसे में एक शिक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल सवार अन्य महिला, पुरुष और बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल, सभी घायलों का जिला अस्पताल में जारी है।

 

मिली जानकारी के अनुसार, जावद थाने में पदस्थ एएसआई मनोज यादव नशे की हालत में अपनी कार चला रहा था। बताया जा रहा है कि कार में 'शराब पार्टी' चल रही थी। तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण उन्होंने होशोहवास खो दिए और आगे चल रही चार मोटर साइकिलों को टक्कर मार दी।

इस भीषण हादसे में जावद में रहने वाले दशरथ पिता शंभूसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दशरथ जावद के ज्ञानोदय आईटीआई कॉलेज में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर सनसनी फैल गई।

 

पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल

घटना की सूचना मिलते ही केंट पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलों को हटाने के लिए पिकअप का सहारा लेना पड़ा। ये घटना पुलिस महकमे की कीरर्वाई पर गंभीर सवाल खड़े करती है। जब क़ानून के रखवाले ही नशे में धुत होकर आम जनता की जान जोखिम में डालेंगे तो आम नागरिक किस पर भरोसा करेंगे?



Subscriber

188119

No. of Visitors

FastMail