यूपी प्रयागराज। नारायण स्वरूप हास्पिटल मुंडेरा प्रयागराज का जहां आज राष्ट्रीय कैंसर दिवस पर डां सोनिया सिंह ने राष्ट्रीय कैंसर दिवस पर महिलाओं में हो रहे सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर पर विशेष जानकारी दी। जिसमें प्रमुख रूप से बताया कि हमें अपने खान पान से लेकर पूरी दिनचर्या का विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत है।आइये जानते हैं कैंसर के बचाव की पूरी जानकारी। देखे प्रयागराज से मनोज सिंह की रिपोर्ट 151008265
बाईट- डॉ सोनिया सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ नारायण स्वरूप हास्पिटल प्रयागराज
