EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

यूपी हरदोई थाना टडियावा के पास खाद्य समिति पर किसानो ने काटा हंगामा डीएपी न मिलने की शिकायत
Link
  • 151171104 - SAROJ KUMAR 0 0
    07 Nov 2025 12:08 PM



यूपी हरदोई थाना टडियावां के पास किसानो ने काटा हंगामा डीएपी न देने का आरोप लगाया। किसानो का कहना है तीन चार दिन पहले के टोकन नीचे दबा दिया वो दबे ही रह गए। सचिव ने डी एपी नही दी बोला टोकन नही मिला। अनिल कुमार राठौर आदि लोगो का कहन है समिति पर डीएपी केवल बिचौलिए ही पाते है। गरीब परिवार के लोग एक एक हप्ते लाइन मे लगे रहते हे फिर भी डी एपी नही पाते है।राम प्रकाश सिंह चौहान जो कि सूर है डीएपी लेने के लिए कयी दिनो से लाइन मे लगे रहे पर डी एपी नही मिली। बृहस्पतिवार को लाइन मे लगे लोगो ने धक्का मुक्क कर दिया जिससे उनके पैरो मे चोट लग गई। और समिति सचिव राठौर जी थोडी देर डी एपी का बितरण किया फिर ताला डाल कर बिना बताए चले गए फिर किसानो मे अफरा तफरी मच गई। किसानो का कहना एक ही सचिव को तीन से चार जगह अटैच किया गया। सरकार की क्या मंशा है किसानो को बर्बाद करना। मौके पर उपस्थित कम से कम तीन चार सौ किसान मौजूद रहे। देखे टडियावां से सरोज तिवारी की रिपोर्ट 151171104

20251107120510985220363.mp4



Subscriber

188114

No. of Visitors

FastMail