EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

थाना सराय ममरेज क्षेत्र के सिरसा बाजार में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
Link
  • 151045438 - PRADEEP MISHRA 0 0
    07 Nov 2025 08:16 AM



उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बड़ी खबर प्रयागराज के हंडिया तहसील अंतर्गत देर रात दर्जनों वाहनों का चालान कई को हिदायत देकर छोड़ा गया आपको बता दे की थाना सराय ममरेज क्षेत्र के सिरसा बाजार के हरिपूर मरो रोड पर  देर रात यातायात चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान पुलिस ने दर्जनों वाहन का चालान किया जबकि कुछ चालकों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया और थाना सराय ममरेज प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि यह अभियान शासन के निर्देशानुसार नवंबर माह में चलाए जा रहे यातायात नियमों के पालन के तहत किया गया चेकिंग के दौरान तीन सवारी वाले बाइक चालकों और बिना हेलमेट व बिना कागजात के वाहन चलाने वाले पर कार्रवाई की गई इस अभियान के दौरान कई वाहन चालक चेकिंग से बचने के लिए रास्ता बदलकर गुजरते दिखे लोगों में चेकिंग को लेकर भय का माहौल था लेकिन थाना सराय ममरेज प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा ने स्पष्ट किया कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है और वाहन चालकों से अपील किया कि गाड़ी चलते वक्त गाड़ी के साथ-साथ गाड़ी की जरूरी दस्तावेज लेकर कर हेलमेट लगा कर  और उन्होंने फोर व्हीलर चालकों को सीट बेल्ट लगा कर चने की चला दी क्योंकि सर की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है इसीलिए जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य है चेकिंग अभियान के दौरान उपनिरीक्षक अवनीश कुमार यादव उप निरीक्षक सौरभ यादव उप निरीक्षक यशवंत कुमार यादव उप निरीक्षक रोहित गौड़ आदि पुलिसकर्मी उपस्थित रहे । देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट 151045438

20251107081201293131306.mp4

20251107081300986583338.mp4



Subscriber

188114

No. of Visitors

FastMail