EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

मेडिकल कालेज में मोतियाबिंद की मशीन कबाड़
Link
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    06 Nov 2025 21:11 PM



यूपी प्रतापगढ़। डाक्टर सोनेलाल लाल पटेल स्वशासी मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध राजा प्रताप बहादुर अस्पताल खुद ही बीमार हैं। अव्यवस्थाओं के मकड़जाल में इस कदर उलझा है कि मरीज परेशान हैं। ओपीडी से लेकर ओटी और औषधि काउंटर तक मरीज परेशान हैं। हालिया समस्या आंख के मरीजों को आ रही है। मोतियाबिंद के मरीज दिखाने तो अस्पताल आते हैं लेकिन उनकी जांच नहीं हो पा रही है। क्योंकि जो मशीन जांच करती हैं। वह पूरी तरह से कंडम हैं। उसको फूलदान की तरह सजाकर ओपीडी में रखा गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और प्रिंसिपल दोनों को इससे मरीजों को आ रही दिक्कतों से कोई लेना देना नहीं है। दोनों पत्राचार, पत्राचार खेल रहे हैं। असल में कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है। ओपीडी में करीब पचास के आसपास मोतियाबिंद के मरीज डेली आते हैं। मशीन की खराबी के कारण उनकी जांच नहीं हो पा रही है। नई मशीन कब आएगी पता नहीं। इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर शैलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि मशीन कंडम हो चुकी हैं। नई के लिए प्रिंसिपल को पत्र लिखा गया है। जल्द ही नई मशीन आएगी। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट 

20251106211017329566822.mp4

20251106211023250420884.mp4

20251106211058157238347.mp4



Subscriber

188114

No. of Visitors

FastMail