फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। राष्ट्रीय सेविका समिति के नब्बे वर्ष पूर्ण होने पर प्रतापगढ़ विभाग द्वारा मातृ-शक्तियों की भव्य शोभायात्रा/ पथ संचलन का आयोजन 7 नवम्बर 2025 को साढ़े दस बजे से किया गया है। उक्त जानकारी समिति की कार्यवाहिका प्रिया त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि उक्त शोभा यात्रा शहर स्थित हादी हाल से चलकर भरत चौक होते हुए श्री राम तिराहे से पंजाबी मार्केट होते हुए पुनः हादीहाल पहुंच कर समापन होगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आरएसएस प्रतापगढ़ के विभाग प्रचारक ओमप्रकाश रहेंगे। उन्होंने समस्त मातृ-शक्तियों से कार्यक्रम में समय से सहभागिता निभाने की अपील की है। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
