EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

26वीं प्रयागराज जोन अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 का डीएम एवं एसपी ने किया शुभारम्भ
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    06 Nov 2025 19:12 PM



खेलकूद मानसिक दृढ़ता एवं अनुशासन की भावना को करता है विकसित-जिलाधिकारी

फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा खेल भावना, शारीरिक दक्षता एवं आपसी सौहार्द को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रिज़र्व पुलिस लाइन्स ग्राउण्ड में “26वीं प्रयागराज जोन अन्तर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता-2025” का आयोजन दिनांक 06 नवम्बर 2025 से 09 नवम्बर 2025 तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा संयुक्त रूप से प्रतीकात्मक रूप से रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़कर किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ राष्ट्रीय गीत एवं ध्वजारोहण के साथ हुआ, उसके उपरांत जनपद प्रतापगढ़ की पुलिस बैंड टीम द्वारा मधुर धुनों की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात प्रयागराज जोन के आठ जनपदों प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, महोबा, हमीरपुर, बाँदा एवं चित्रकूट की पुलिस टीमों ने अनुशासित ढंग से मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने मार्च पास्ट की सलामी ली और प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का आधार है, जो न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है बल्कि मानसिक दृढ़ता एवं अनुशासन की भावना को भी विकसित करता है। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस बल का कार्य तनावपूर्ण होता है, ऐसे में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं पुलिसकर्मियों को ऊर्जा, प्रेरणा एवं आपसी एकता का संदेश देती हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से टीम भावना, नेतृत्व क्षमता एवं सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है जो पेशेवर जीवन में भी उपयोगी सिद्ध होता है। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृजनन्दन राय, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज, क्षेत्राधिकारी लाइन/कार्यालय शिव नारायण वैश, अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा खेल प्रेमी नागरिकगण उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049



Subscriber

188112

No. of Visitors

FastMail