मध्य प्रदेश ग्वालिअर। धर्म, आस्था और परंपरा के संगम में आज इन्दुर्खी गांव में एक ऐतिहासिक क्षण देखा गया, जब श्री श्री 108 दीपक दास महाराज को श्री राम जानकी सरकार बड़ा मंदिर इन्दुर्खी का महंत के रूप में गद्दी पर ब्रजमान कराया गया। यह भव्य तिलक समारोह श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज (मिहोनी माता) के करकमलों से सम्पन्न हुआ।
इस पावन अवसर पर उपस्थित रहे देशभर के प्रतिष्ठित संत-महंतों में —
श्री श्री 1008 महंत मूर्ति दास जी महाराज (अखिल भारतीय संत समिति अध्यक्ष रौन), श्री श्री 1008 महंत मोहन दास जी महाराज (बड़ा मंदिर लहार), श्री श्री 1008 महंत अयोध्या दास जी (माहदबा आश्रम), श्री श्री 1008 महंत जसोली सरकार, श्री श्री 1008 महंत मगनपुरी जी महाराज (गोराई पंचमुखी हनुमान मंदिर), राणानंद सरस्वती जी (हमीरपुरा आश्रम), श्री श्री 108 मान गिरी जी (कोतबाल), श्री श्री 1008 महंत कमलपुरी जी (सीहोर माता), श्री श्री 1008 महंत देवेन्द्र गिरी जी (घुसका सरकार), श्री श्री 1008 महंत रमेश गिरी जी (कछपुरा), एवं श्री श्री 1008 महंत जिमीपाल गिरी जी (इन्दुर्खी) प्रमुख रूप से शामिल रहे।
ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों ने नव महंत श्री दीपक दास जी महाराज को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
ग्राम इन्दुर्खी एवं आसपास के ग्रामीणों में — अनिल सिरोठिया, शिवराम सिरोठिया, ऋषि सिरोठिया, नितिन सिरोठिया, राजू सिरोठिया, रामनिवास पाण्डेय (काशीपुरा), कल्याण सिंह चौहान, भूपेंद्र सिंह चौहान, कल्लू चौहान (बिरौना), सुजान सिंह यादव, जसमांत यादव, रामजीलाल यादव, बब्बू यादव, साहबसिंह यादव, कोमल यादव, राजकुमार यादव, सुरेश फौजी, कमल फौजी, सुधीर सिंह बघेल, टापू बाथम, महीपत बाथम, नीरज कुशवाह, रामनरेश चौरसिया, मन्नालाल कुशवाह (डॉक्टर), मंजुलाल राठौर (मास्टर), राधेश्याम धारी (पूर्व सरपंच), विनोद धानुक, रामसनेही जाटव, रामौतार जाटव, शरीफ खान, फरियाद खान आदि गणमान्य नागरिकों ने सक्रिय सहयोग किया।
पूरे कार्यक्रम में संत समाज, ग्राम समिति और क्षेत्रीय श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने धार्मिक वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया।
समारोह के अंत में सभी संतों ने नव महंत श्री दीपक दास जी महाराज को आशीर्वाद प्रदान करते हुए धर्म, सेवा और समाज कल्याण के पथ पर अग्रसर रहने का संदेश दिया।
🪔 5 हेडलाइन सुझाव
-
श्री श्री 108 दीपक दास जी महाराज इन्दुर्खी के नए महंत के रूप में गद्दी पर विराजमान
-
महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी के करकमलों से हुआ तिलक समारोह संपन्न
-
संत समाज और ग्रामवासियों की उपस्थिति में भक्ति व आस्था का संगम
-
श्री राम जानकी सरकार बड़ा मंदिर, इन्दुर्खी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
-
नव महंत श्री दीपक दास जी महाराज को संतों और श्रद्धालुओं ने दी शुभकामनाएं
20251106182400460577440.mp4
20251106182506754756058.mp4
2025110618251655116174.mp4
