यूपी प्रतापगढ़। डाक्टर सोने लाल पटेल स्वशासी मेडिकल कॉलेज की पैथोलॉजिस्ट डाक्टर दीपिका केसरवानी और उनके पति डाक्टर अम्बर केसरवानी ने मंगलवार को चौक घंटाघर के निकट आवास पर जरूरतमंद बच्चों को नए और गर्म कपड़े बांटे। बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चालीस से अधिक बच्चों को उनको खुशियां बांटी। सेंटर के प्रिंसिपल शनि सरोज ने बताया कि ये सभी चीजें डॉक्टर दंपति ने बच्चों को बांटी। जिसका बच्चों में वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन टीचर दामिनी ने किया। इस मौके पर साहिल और हिमांशु तथा अन्य लोगों ने सहयोग किया। बता दें कि दोनों डाक्टर हर साल इन बच्चों के साथ होली और दिवाली का पर्व मनाते हुए। उनके संग खुशियां साझा करते हैं। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट

20251106104310101160760.mp4