ग्वालियर मध्य प्रदेश में कलचुरी (शिवहरे) समाज का विराट परिचय सम्मेलन और अन्नकूट धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार और मंत्री जयसवाल जी उपस्थित रहे। अतिथियों ने समाज की एकता व प्रगति की सराहना की और युवाओं को आगे बढ़ने का आह्वान किया। आयोजन का सौजन्य श्री लक्ष्मी नारायण (लिक्विड किंग) सी.पी. शिवहरे, संपादक हिंदुस्तान एक्सप्रेस के योगदान से हुआ। कार्यक्रम में विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय कराया गया। समाज ने इसे श्री सहस्त्रबाहु जी की कृपा बताया और शिवहरे जी पर आशीर्वाद बनाए रखने की कामना की। देखे ग्वालियर से राजेश शिवहरे की खास रिपोर्ट
20251106092619435637727.mp4
20251106092622997545136.mp4

20251106093315373607672.mp4