फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी मऊ राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की एक महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय सचिव मुरली मनोहर पांडे के नेतृत्व में गृहस्थ प्लाजा में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई जिसमें नामांकन के लिए पांच आदमी पर्चा भरे थे जिसमें तीन आदमी का परिचय गलत भरने की वजह से रद्द किया गया तथा एक आदमी अपना पर्चा वापस लिया जिस में पूर्व कोषाध्यक्ष विजय जायसवाल का पर्चा सही पाया गया इसलिए सर्वसम्मति से विजय जायसवाल को मऊ इकाई का निर्विरोध नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुने गये बैठक की शुरुआत में राष्ट्रीय सचिव मुरली पांडे ने सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यों का स्वागत किया। मुख्य एजेंडे के तहत मौजूदा अध्यक्षीय पद पर विचार-विमर्श हुआ, जिसमें विजय जायसवाल की योग्यता, अनुभव और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें मऊ का जिला अध्यक्ष चुना गया। यह निर्णय सभी सदस्यों की सहमति से लिया गया, जिससे संगठन की एकजुटता और मजबूती का संदेश गया पत्रकारों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी पहल बैठक में एक महत्वपूर्ण सूचना साझा की गई। राष्ट्रीय सचिव मुरली मनोहर पांडे ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पत्रकारों की बीमारियों से संबंधित इलाज के लिए लाखों रुपये का फंड आवंटित किया है। इस योजना के तहत पत्रकारों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी, बशर्ते वे सूचना विभाग से एक औपचारिक पत्र प्राप्त करें और इसे संबंधित अस्पताल में जमा करें। पांडे ने सभी पत्रकारों से आग्रह किया कि वे इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द आवश्यक दस्तावेज तैयार करेंल गभग एक घंटे तक चली इस बैठक में संगठन की भावी योजनाओं, सदस्यों की समस्याओं और मीडिया जगत की चुनौतियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक का समापन शांतिपूर्ण ढंग से हुआ, जिसके बाद सभी सदस्यों ने चाय का आनंद लिया और अपने-अपने कार्यों के लिए प्रस्थान किया।राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की यह बैठक संगठन की सक्रियता और पत्रकार हितों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है विजय कुमार 151170915
