यूपी कन्नौज। विकासखंड उमर्दा के अंतर्गत स्थित पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल, कनौली उमर्दा इन दिनों शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार का उदाहरण बन गया है। विद्यालय में आधुनिक ICT कंप्यूटर लैब, डिजिटल क्लासरूम और लर्निंग बाय डूइंग लैब के माध्यम से विद्यार्थियों को तकनीकी और प्रयोगात्मक शिक्षा दी जा रही है। प्रधानाध्यापिका इदरीसा बेगम ने बताया कि विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षण व्यवस्था लागू की गई है। “सीखो करके” पद्धति से छात्रों में आत्मविश्वास और जिज्ञासा बढ़ रही है। विद्यालय में बालवाटिका (फाउंडेशन स्टेज) भी संचालित है, जहाँ खेल-आधारित शिक्षा दी जा रही है। प्रधानाध्यापिका, शिक्षकों और समुदाय के सहयोग से यह विद्यालय अनुशासन, स्वच्छता और नवाचार का आदर्श केंद्र बन गया है।
