फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी शाहजहांपुर सिधौली स्थित मनुआवारी मंदिर में बुधवार को 24 वर्ष बाद एक बाबा का मुंडन संस्कार संपन्न हुआ। यह अनोखा धार्मिक आयोजन बाबा प्रमोद नाथ औघड़ की अगुवाई में हुआ। शिव स्वरूप मंदिर के पुजारी रहे बाबा अब तक किसी अखाड़े या गुरु परंपरा से जुड़े नहीं थे। साधु-संतों ने उन्हें दीक्षा देने का निर्णय लिया। पुरी अखाड़ा से दो, गिरी अखाड़ा से एक और औघड़ अखाड़ा से एक बाबा द्वारा उन्हें विधिवत चेला बनाया गया। मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन होगा। मौके पर थाना प्रभारी सिधौली रविंद्र सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। थाना प्रभारी ने बाबाओं को खाद्य सामग्री भेंट की। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु भावविभोर होकर शामिल हुए। देखे शाहजहांपुर से मोहित गुप्ता की खास रिपोर्ट
20251105202740578506415.mp4
20251105202750437617071.mp4
20251105202800432564041.mp4
20251105202812151828333.mp4
