EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

सामुदायिक सौचालय में बंद पड़ा ताला
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    05 Nov 2025 19:51 PM



फास्ट न्यूज इंडिया यूपी बाबागंज, प्रतापगढ़। स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समस्त ग्राम पंचायत में घर-घर गांव गांव शौचालय योजना के तहत सामुदायिक शौचालय बनवाया गया है विकासखंड बाबागंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा राय अस्करनपुर में नहर पटरी के बगल सामुदायिक शौचालय बनाया गया है सामुदायिक शौचालय में हमेशा ताला लगा रहता है, शौचालय में कोई भी केयरटेकर मौजूद नहीं रहता है ,ताला बंद होने के कारण मजबूरन ग्रामीणों को खुले में शौच जाना पड़ रहा है, , नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि जब से शौचालय बना है महज शो पीस बनकर रह गया है एक बार ताला लग गया फिर आज तक कोई खोलने नहीं आया, इस संदर्भ में ऐड़ियों पंचायत केवला प्रसाद से वार्ता करने पर बताया कि ग्राम पंचायत में नियुक्त संजय जयसवाल के ग्राम विकास विकास अधिकारी से वार्ता कर ताला खुलवाया जाएगा। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049



Subscriber

188107

No. of Visitors

FastMail