सनातन धर्म स्वरूप सेवा से जुड़े मठ में पूर्व पुलिस अधीक्षक रामेश्वर खरे द्वारा लिखित पुस्तक “सिपाही की डायरी” का विमोचन किया गया। महंत श्री श्री 1008 संतोष महाराज के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत, समाजसेवी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। श्री खरे की यह दूसरी पुस्तक है, इससे पहले “स्वर्ग में कितने नरक हैं” नामक पुस्तक को भी पाठकों का विशेष प्रेम मिला था। मठ परिसर में 9 नवंबर को अन्नकूट व दिवाली मिलन समारोह भी संपन्न हुआ, जिसके अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा व सचिव जितेंद्र शर्मा रहे। कार्यक्रम में गुरुजी ने धर्म, समाज और सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सच्चा धर्म वही है जो समाज को जोड़ता है, न कि तोड़ता। गुरुजी के प्रेरक विचारों को फास्ट न्यूज़ इंडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। देखे एमपी से राजेश शिवहरे की खास रिपोर्ट
20251105162818119583121.mp4


20251105163812759370616.mp4