बिहार गया कोंच जहां एनडीए का मुकाबला
बिहार टेकारी। महागठबंधन से है। जबकि सरकार मे बनी हुई है और बिहार में शराब बंदी है इसके बाद भी हम पार्टी के प्रचार गाड़ी से शराब मिलना यह दर्शाता है कि कही ना कहीं सरकार विरोधी काम मे विश्वास रखती है। इस क्षेत्र मे हम पार्टी के प्रत्याशी डॉ अनिल शर्मा दिनप्रति दिन जनादेश घटने से प्रत्याशी नाखुश नजर आ रहे है। प्राप्त सूत्रों से पता चला है कि एन डी ए प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद के प्रचार गाड़ी से शराब बरामद हुई इससे क्षेत्र मे जनता के बीच भ्रम फैलने लगी है इनका जनादेश घटता दिखाई दे रहा है। देखे टेकारी से अजय सिंह कि खास रिपोर्ट 151172480
