EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

क्रूरता
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 0 0
    05 Nov 2025 09:22 AM



हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना कस्बे के गढ़ी सराय नामदार खां गांव से एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। यहां पूनम नाम की महिला ने अपने 60 वर्षीय पति सुरेश की ईंट और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वजह पति पैसे नहीं कमा रहा था। पड़ोसियों के मुताबिक, पूनम अक्सर अपने पति से झगड़ा करती थी और उसे नौकरी या काम करने के लिए दबाव डालती थी।

हत्या के बाद भी नहीं भरा मन

इस वारदात के बाद जो कुछ हुआ, उसने हर किसी की रूह कंपा दी। बताया जा रहा है कि सुरेश की मौत के बाद भी पूनम शांत नहीं हुई। वह पति की लाश के पास बैठकर मेकअप करने लगी। वह चारपाई पर बैठकर अपने बाल संवारती रही, और कई बार मृत पति के चेहरे पर कंघी से वार किया। कुछ देर बाद उसने थप्पड़ और लातें भी मारीं मानो उसके भीतर की क्रूरता का अंत ही नहीं था।पड़ोसियों ने बताया कि दोनों के बीच आए दिन झगड़े और मारपीट होती थी। गांव वालों के पास एक वीडियो भी है, जिसमें पूनम अपने पति को लात-घूंसे मारते हुए दिखाई दे रही है। सुरेश पहले ऑटो चलाते थे, लेकिन बीमारी के कारण उन्होंने काम छोड़ दिया था। इसके बाद पूनम का गुस्सा बढ़ता चला गया और वह लगातार पैसे कमाने का दबाव डालती रही।

एक साल से रह रहे थे गांव में

सुरेश मूल रूप से महमूदपुर गांव के रहने वाले थे। करीब एक साल पहले वह पत्नी के साथ गढ़ी सराय नामदार खां गांव में आकर रहने लगे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरेश शांत स्वभाव के थे और पूनम का स्वभाव बेहद गुस्सैल था। छोटी-छोटी बात पर झगड़ा और मारपीट आम बात थी।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही ACP मलकीत सिंह और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि पूनम लंबे समय से पति से नाराज थी क्योंकि वह काम नहीं कर पा रहा था।इस निर्मम हत्या की खबर फैलते ही पूरे गांव में सन्नाटा और दहशत का माहौल बन गया। जिसने भी वह दृश्य देखा, उसकी रूह कांप गई। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी बेरहमी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि एक पत्नी अपने ही पति के साथ इतनी क्रूरता कर सकती है।



Subscriber

188105

No. of Visitors

FastMail