फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तर प्रदेश प्रयागराज पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रयागराज पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त थरवई के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना फाफामऊ व ए0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-04.11.2025 की रात्रि चेकिंग के दौरान 04 अभियुक्त 1. अभी यादव पुत्र विनोद कुमार यादव निवासी सुमेरी का पुरा मलाक हरहर थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज 2. दिलावर खान पुत्र पुस्तम खान निवासी मलाका थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज 3. समी यादव पुत्र देवराज यादव निवासी मलाक हरहर थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज 4. ईशान पुत्र अबरार आलम निवासी मलाका थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज को चोरी की 04 मोटरसाइकिल 1. हीरो एच0एफ0 डीलक्स (वाहन सं0-UP 70 EN 9489) 2. हीरो स्प्लेण्डर (वाहन सं0-UP 72 AL 1142) 3. हीरो सुपर स्प्लेण्डर (वाहन सं0-UP 70 DQ 5379) 4. हीरो स्प्लेण्डर (वाहन सं0-UP 70 FU 4154) व 01 कूटरचित नम्बर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना फाफाफमऊ पर मु0अ0सं0-318/2025 धारा-317(2)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । उल्लेखनीय है कि आज दिनांक-04.11.2025 की रात्रि में थाना फाफामऊ व ए0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत मलाक चौराहे के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान 04 मोटर साइकिल मलाका कछार की तरफ से आई जिस पर 06 संदिग्ध सवार थे, चेकिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा जब उनको रोकने का इशारा किया गया तो वो मोटरसाइकिल वापस से मलाका कछार ओर मोड़कर भागने लगे, जिन्हे पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया तथा घेर कर 04 अभियुक्त 1. अभी यादव पुत्र विनोद कुमार यादव निवासी सुमेरी का पुरा मलाक हरहर थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज 2. दिलावर खान पुत्र पुस्तम खान निवासी मलाका थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज 3. समी यादव पुत्र देवराज यादव निवासी मलाक हरहर थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज 4. ईशान पुत्र अबरार आलम निवासी मलाका थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज को 04 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया एवं 02 अभियुक्त अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये । जिसके सम्बन्ध में थाना फाफामऊ पर मु0अ0सं0318/2025 उपरोक्त पंजीकृत किया गय और वही गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों द्वारा कमिश्नरेट प्रयागराज व आस-पास के क्षेत्रों से मोटरसाइकिल की चोरी कर उसे सुन-सान जगह पर छुपा दिया जाता था, जहां हम लोगों द्वारा उसका नम्बर प्लेट बदलकर दुसरा लगा दिया जाता था एवं चेचिस को खुरचकर दिया जाता था जिससे हम लोग पकड़े न जाये । चोरी की हुई मोटरसाइकिलों को सस्ते दामों में बेचकर प्राप्त पैसों से शौक व जरूरतें पूरी करते थे। प्रदीप मिश्रा 151045438
