फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। परिवहन ऐआरटीओ अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता ने मंगलवार को महेशगंज में चेकिंग लगाकर ओवरलोड गाड़ियों का चालान किया, जिसमें दो ट्रैक्टर दो टेंपो, दो माल वाहक वाहनों को सीज किया , यातायात नियमों के विरुद्ध चल रहे अन्य चार पहिया 20 गाड़ियों का चालान किया गया, इस संदर्भ में दिलीप कुमार गुप्ता एआरटीओ अधिकारी प्रतापगढ़ से वार्ता करने पर बताएं कि लीलापुर में दो महेशगंज में 6 कुल मिलाकर आठ गाड़ियों को सीज किया गया एवं बीस गाड़ियों पर लगभग तीन लाख रुपए का चालान किया गया। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
