मध्य प्रदेश भितरवार। नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने नगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय गोकुल योजना के अंतर्गत पांच हितग्राहियों को दो-दो भैंसें प्रदान कीं। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष तथा पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि पशुपालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और सरकार की यह योजना किसानों की आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश शासन की राष्ट्रीय गोकुल योजना के तहत भैंस पालन को प्रोत्साहित करने के लिए हितग्राहियों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। यह योजना केंद्र सरकार के पशुधन विकास कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य किसानों को भैंस खरीदने में आर्थिक सहायता प्रदान कर पशुधन उत्पादन को बढ़ावा देना है। देखे भितरवार से जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट 151188089
20251104084144024386524.mp4
20251104084156294404616.mp4
20251104084208731727223.mp4
