गाजीपुर - मरदह ब्लॉक क्षेत्र में स्थित पलिया पंचायत भवन पर आज दिन सोमवार को 11 बजे तक ताला बंद रहा । जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीणांचल एरिया में समस्त योजनाओं के साथ लाखों रुपए लगाकर एक योजना पंचायत भवन निर्माण कार्य कराया गया था । जिससे कि प्रत्येक गांव के लोगों को सुविधा प्रदान की जा सके । और वहां पर पंचायत सहायक की नियुक्ति कर दिया गया । जो अपने कार्यों की घोर लापरवाही करते हुए , पंचायत भवन बंद कर गायब रहते हैं । जबकि मरदह ब्लॉक क्षेत्र में कई ऐसे गांव जिसमें बरेंदा , रूहीपुर , गुलाल सराय , बिहरा जैसे मुख्य गांव में नहीं कोई अधिकारी व 
ग्राम प्रधान सहित सचिव जांच करता है । और नहीं कोई गंभीरता पूर्वक कारवाई करता है । इसी कारण गांव में कार्यरत सफाई कर्मचारीयों का भी मनमानी कार्यों को करना एवं उपस्थिति दर्ज करना पाया जाता है । जबकि इन सभी गांवों में कार्यरत सफाई कर्मचारी मनमानी तरीके से पैरोल भरते हुए , अपनी उपस्थिति दर्ज कर सक्षम अधिकारियों से प्रमाणित करने में माहिर हैं । अब देखना है कि इस मामले को अधिकारी कितना गंभीरता पूर्वक लेते हैं या फिर ऐसे ही मनमानी कर्मचारियों के कारण सरकार की योजनाओं पर पालिदा लगाते हैं ।
