EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

नवागत नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल का वाराणसी व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो एवं व्यापारियों ने किया सम्मान
  • 151009219 - RAVINDRA GUPTA 0 0
    03 Nov 2025 20:27 PM



वाराणसी । वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अजीत सिंह बग्गा जी के नेतृत्व मे पदाधिकारी और व्यापारियों के साथ आज नगर आयुक्त श्री मान हिंमाशु नागपाल जी का नगर आयुक्त के पदभार ग्रहण करने पर मुलाकात कर स्वागत एवं अभिनंदन कर शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।बग्गा जी ने बताया कि श्री हिंमाशु नागपाल जी वाराणसी में नगर विकास अधिकारी रहे और इनके रहते कभी हमलोगों को कभी कोई समस्या नही रही और अब आप नगर आयुक्त हो गये हैं हमसबको पूरा विश्वास हैं कि अब हमसबकी शहर में जो भी समस्या हैं वो अब जल्द दूर हो जायेगी।हिंमाशु जी बहुत सुलझे हुए व्यक्ति हैं हमसब व्यापारियों को सुनते और समझते रहे है। व्यापारियों के कुछ समस्याओं से भी अवगत कराया नगर आयुक्त महोदय ने तुरंत ही समस्या के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत आदेशित किया व जल्द ही व्यापारीयों के साथ मिंटींग करेगें।मुलाकात में अजीत सिंह बग्गा जी के साथ संयुक्त महामंत्री मनीष गुप्ता,राजीव वर्मा,संजय गुप्ता,अरविंद जायसवाल,जय प्रकाश,महिला मंडल अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, रंजीता सिंह,सुजीत वर्मा, हुमा बानों,खुर्शीदा बेगम,सच्चे लाल अग्रहरी,सुनिल चौरसिया,प्रभाकर जी,जय निहलानी,गौरव भाटिया,सन्नी वर्मा, प्रभाकर यादव,सोनू वर्मा, दिनेश,छोटू,प्रदीप,पवन पटेल,शेखर पटेल सहित काफी संख्या मे व्यापारी उपस्थित रहे ।। रविन्द्र गुप्ता 



Subscriber

188121

No. of Visitors

FastMail