EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

भारत विकास परिषद काशी प्रांत” द्वारा प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता संपन्न
  • 151009219 - RAVINDRA GUPTA 0 0
    03 Nov 2025 20:26 PM



वाराणसी । “काशी प्रांत” द्वारा *प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता* 20 शाखाओं की *40 टीम के 80 प्रतियोगियों के मध्य* संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल,कोईराजपुर वाराणसी में संपन्न हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा ने की एवं सभी का स्वागत किया । संस्कार गतिविधि संयोजक विकास रत्न विशाल कपूर ने बताया भारत विकास परिषद पूरे भारत में संस्कार सेवा के अंतर्गत भारत को जानो प्रतियोगिता करती है जिसमें काशी प्रांत से करीब 33000 बच्चों ने प्रतिभाग किया 

जिसका आज स्कूल में सेमीफाइनल, फाइनल हुआ । जिसमें काशी प्रांत से वाराणसी की सभी शाखाएं, जौनपुर गाजीपुर, आजमगढ़ मिर्जापुर, भदोही, नारायणपुर, आदि शहरों से 20 टीम 80 प्रतियोगियों ने भाग लिया

मुख्य अतिथि डॉ वंदना सिंह ( डायरेक्टर संत अतुलानंद कन्वेंट स्कूल, कोई राजपुर )

रीजनल पर्यवेक्षक निशा जायसवाल रही क्विज मास्टर श्रीमान निर्मल जोशी*बड़े आरोखे ढंग से प्रश्नोत्तरी एवं भारत को जानो प्रतियोगिता संपन्न कराई 

परंपरागत पूर्ण वंदे मातरम गान -महामना शाखा के श्रीमान अमित जायसवाल स्वागत आथित्य शाखा-रामनगर के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव एवं प्रांतीय अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा द्वारा किया गया ।

संचालन- प्रांतीय महासचिव प्रमोद कुमार दूबे द्वारा किया गया

विषय स्थापना- विशाल कपूर ( प्रांतीय गतिविधि संयोजक संस्कार ) के द्वारा रखी गई

प्रतियोगिता का सेमीफाइनल राउंड विवेक सूद, श्रीमती वीणा पांडे श्रीमान राकेश मौर्य , श्रीमान विनोद कुमार सिंह ,श्रीमती नंदनी सिंह, श्रीमान अमित कुमार सिंह , व वित् सचिव रमेश कुमार द्वारा सकुशल संपन्न करवाया गया ।

प्रतियोगिता का निर्णायक राउंड क्विज मास्टर श्रीमान निर्मल जोशी ( Quiz ) एवं श्रीमती मृदुला जोशी ( स्कोरिंग ) द्वारा सकुशल संपन्न करवाया गया

कनिष्ठ वर्ग में प्रथम विजेता

1 ) संकल्प शुक्ला 

2 ) विनय यादव 

विद्यालय का नाम- संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल , कोई राजपुर, वाराणसी

शाखा का नाम सृजन 

द्वितीय विजेता हिमांशु यादव एवं सूर्याश सिंह संत अतुलानंद नंद कॉन्वेंट स्कूल ,गिलट बाज़ार ( आस्था शाखा )

तृतीय विजेता वाणी सिंह एवं आराध्या राय सैंट जेवियर्स स्कूल, आज़मगढ़

( आज़मगढ़ शाखा )

वरिष्ठ वर्ग में प्रथम विजेता -

1 ) शुबान सिंह 

2 ) श्रेयान्शू महापात्रा

विद्यालय का नाम - सनबिम इंग्लिश स्कूल , लहरतारा शाखा का नाम - सत्यम्

द्वितीय विजेता आर्यन मिश्रा एवं सावन राय ग्लेन हिल इंग्लिश स्कूल , मंडुवाडीह वाराणसी ( शिवम् शाखा ) तृतीय विजेता सपना एवं सुष्मिता सोनकर, श्री राम प्रसाद बालिका विद्यालय ( नारायणपुर शाखा ) एवं अंकुर पाठक एवं लक्ष्मण कुमा सेंट्रल हिन्दू बॉयस स्कूल ( आनंदम शाखा )

समान अंक होने के कारण दोनों विद्यालय की टीम तृतीय विजेता रही

धन्यवाद ज्ञापन - आतिथ्य शाखा गाज़ीपुर की अध्यक्ष अनीता यादव द्वारा एवं प्रांतीय वित्त सचिव रमेश कुमार द्वारा ज्ञापित किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रह्मानंद पेसवानी निवर्तमान महासचिव नमित पारिख , प्रांतीय सचिव विष्णु सेठ सुमन अग्निहोत्री, रचना केसरी , नंदिनी सिंह प्रवीण पटेल, राकेश मौर्या आदि लोग उपस्थित रही ।। रविन्द्र गुप्ता 



Subscriber

188121

No. of Visitors

FastMail