EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

भू माफिया की दबंगई । पत्रकार के जमीन पर जबरदस्ती कर रहा कब्जा
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0 1
    03 Nov 2025 20:22 PM



गाजीपुर.. गाजीपुर जनपद के थाना करंडा अंतर्गत मैनपुर ग्राम सभा में सदर उपजिला अधिकारी के पास मुकदमा चलते हुए , भी भू माफिया भृगुनाथ सिंह व राधेश्याम सिंह पुत्र स्व. दशरथ सिंह व विजेंद्र सिंह पुत्र स्व. भागवत उर्फ भगन द्वारा बार-बार पत्रकार के जमीन पर कब्जा करते हैं । यहां तक की यह मामला कुछ दिन पूर्व करंडा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह से भी अवगत कराया गया था । तत्पश्चात उन्होंने विपक्षी व भू माफिया को बुलाया और समझाया कि वहां कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा । उसके बावजूद भी शौचालय कार्य का निर्माण करते हुए , भू माफिया द्वारा रात के अंधेरे में पत्रकार की जमीन पर सीट रखवा रहे है । जबकि पत्रकार द्वारा थाने पर तहरीर दिया गया है । अब देखना है कि भु माफिया के ऊपर पुलिस प्रशासन द्वारा किस तरीके की कार्रवाई की जाती है । इस मामले की जानकारी जब करंडा थानाध्यक्ष से लिया गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी है , दोनों पार्टी को कल बुलाया गया है । और जो व्यक्ति गलत होगा उसके ऊपर कारवाई की जाएगी ।



Subscriber

188102

No. of Visitors

FastMail