EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

आत्मनिर्भर खेती के लिए किसानों को किया जागरूक
  • 151188089 - JITENDRA PATHAK 0 0
    03 Nov 2025 19:18 PM



खेती को लाभ का धंधा बनाकर किसान बने आत्म निर्भर-मनोज दुबे

भितरवार। आत्म निर्भर भारत, आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के परिपेक्ष में भितरवार विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लदवाया के किसानों को आत्म निर्भर बनाने के लिए एस डी एम भितरवार राजीव समाधिया ने पहल शुरू कर दी है और अनुविभाग भितरवार अंतर्गत, जैविक खेती, पशुपालन, मछली पालन, नर्सरी विकास, गौ पालन गौ संरक्षण, फूलों की खेती तथा आजीविका के साथ साथ खेती को लाभकारी बनाने के लिए कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन, मछली पालन, पंचायत और ग्रामीण विकास के कार्यों में शासन और समाज के बीच सेतु का कार्य करने के लिए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, योजना, आर्थिक एवं सांख्यकीय विभाग भितरवार के विकास खण्ड समन्वयक मनोज दुबे और आजीविका मिशन के ब्लॉक समन्वयक रघुवीर धाकड़ को जिम्मेदारी के साथ विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन में सहभागिता कराने तथा आत्म निर्भर किसान बनाने के लिए निर्देश दिया गया है। साथ ही साथ खेतों में पराली न जलाई जाए पराली जलाने वालों को समझाइस देकर प्रेरित किया जाए दलहनी फसलों चना के लिए कृषक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, जे फॉर्म एप पर पंजीयन, कृषि यंत्रों के लिए पंजीयन, धान की फसल कटाई के हार्वेस्टिंग सिस्टम की मॉनिटरिंग, धरती आभा योजना का क्रियान्वयन, सुमन सखी एप डाउनलोड कराकर महिला बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में सहयोग कराने के साथ साथ कुपोषण मुक्ति अभियान में नवांकुर संस्थाओं, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों, एम एस डब्ल्यू और बी एस डब्ल्यू के छात्रों, परामर्शदाताओंत तथा आजिविका मिशन के समूहों की सहभागिता के साथ अनुविभाग भितरवार को आत्म निर्भर बनाने के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिटों की स्थापना का कार्य कर स्थानीय लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाना है इस कार्य के लिए किसानों का चिन्हांकन, गौ शालाओं का निरीक्षण, ग्राम पंचायतों के तालाबों का अवलोकन आदि का कार्य प्रारंभ किया गया है।

 जितेंद्र पाठक 151188089



Subscriber

188109

No. of Visitors

FastMail