EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा पुलिस हेल्प डेस्क का शुभारंभ
  • 151172231 - PAYAL BAGHEL 0 0
    03 Nov 2025 18:06 PM



 पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री रघवंश सिंह द्वारा पुलिस हेल्प डेस्क का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर आमजन की सुविधा हेतु व्हाट्सएप नंबर 7701042100 भी जारी किया गया है, जिसके माध्यम से आमजन अपनी शिकायतें, सहायता संबंधी अनुरोध एवं सुझाव सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुँचा सकेंगे।

पुलिस हेल्प डेस्क की स्थापना का मुख्य उद्देश्य आमजन, विशेषकर पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित, सुलभ एवं सहज राहत उपलब्ध कराना है। हेल्प डेस्क के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कार्यालय आने वाले आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से सूना जाकर समाधान किया जाएगा, ताकि जनता और पुलिस के बीच विश्वास एवं सहयोग की भावना और अधिक मजबूत हो सके।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रघवंश सिंह ने बताया कि —
“पुलिस हेल्प डेस्क के माध्यम से आमजन को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। अब कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या या शिकायत के लिए सीधे हेल्प डेस्क अथवा व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से संपर्क कर सकता है। हमारी कोशिश है कि हर पीड़ित को शीघ्र राहत मिले।”
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार, उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा) श्री त्रिलोक सिंह पंवार, रक्षित निरीक्षक श्री विनोद रंधावा, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री सोनू सितोल सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

फास्ट न्यूज इंडिया 

पायल बघेल डिस्टिक इंचार्ज आलीराजपुर 



Subscriber

188109

No. of Visitors

FastMail