यूपी बदायूं। जिले के एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब पंजाब के मोहाली स्थित एक फैक्ट्री में काम करने गई उनकी 16 वर्षीय बेटी रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। बेटी के घर वापस न लौटने पर पिता ने मोहाली पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। मामला जनपद बदायूं की तहसील बिसौली के ग्राम भानपुर निवासी धर्मवीर पुत्र देवराज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी दो बेटियां, मोना (16) और सुमा (14), मोहाली की निबुआ रोड स्थित एक रोल प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करती थीं।25 सितंबर की सुबह दोनों बहनें रोज की तरह लगभग 6:30 बजे घर से फैक्ट्री के लिए निकली थीं। शाम को छोटी बेटी सुमा तो समय पर घर लौट आई, लेकिन बड़ी बेटी मोना देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी।पिता धर्मवीर ने बताया कि फैक्ट्री में मोना की सहकर्मी प्रियंका और पार्वती सुड़रा से फोन पर और आमने-सामने बातचीत होती रहती थी।सहकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार, मोना लंच के बाद रोल प्लास्टिक फैक्ट्री से बाहर गई थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिवार ने मोना की तलाश कई संभावित स्थानों पर की, पर कोई सुराग नहीं मिला। धर्मवीर की शिकायत पर, पुलिस ने तत्काल प्रभाव से गुमशुदगी दर्ज कर ली है। अब पुलिस लापता मोना की तलाश में जुट गई है और फैक्ट्री के आस-पास व सहकर्मियों से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। देखे बदायूं से शिवओम की रिपोर्ट 151082090
20251103150918267655230.mp4
20251103151043656188310.mp4
