विधि विधान से मंडप छाए तुलसी जी को सालिगराम ब्याहन आए , दाऊ धाम में लिए सात फेरे
श्री लंका हनुमान मंदिर से नगर में आई सालिगराम जी की बारात का हुआ ऐतिहासिक स्वागत
मध्य प्रदेश भितरवार। शुक्ल पक्ष द्वादशी के पावन अवसर पर दाऊ धाम में माता तुलसी और भगवान सालिग्राम का दिव्य विवाह बड़े ही धूमधाम और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। बामौर के पास स्थित सिद्ध स्थान लंका वाले श्री हनुमान मंदिर से भगवान सालिग्राम जी की बारात निकली। बारात में महामंडलेश्वर शिवराम जी महाराज सहित अनेक संत महात्मा और सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। नगर आगमन पर दूल्हे राजा सालिग्राम जी का लोगों ने जोशीले स्वागत के साथ अभिनंदन किया। बारात घाटमपुर तिराहे स्थित गायत्री मंदिर से नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नए बस स्टैंड के पास बृज वाटिका पहुंची, जहाँ नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया। बृज वाटिका में स्वागत-सत्कार के बाद शाम को बग्घी में सवार सालिग्राम जी के साथ बारात दाऊ धाम के लिए रवाना हुई। डीजे पर गूंजते वैवाहिक भजनों, ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों के साथ श्रद्धालु बाराती भक्ति भाव से नृत्य करते हुए आगे बढ़े। बग्घी में दूल्हे सालिग्राम जी अग्रणी रूप में थे, जबकि उनके पीछे संत-महात्मा और सैकड़ों बाराती चल रहे थे। देखे भितरवार से जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट 151188089
202511031156049527721.mp4
2025110311564042121304.mp4
2025110311564944816035.mp4
20251103115712533550773.mp4
