EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

किसान रजिस्ट्री हेतु जिलाधिकारी ने लगाई चौपाल
  • 151161313 - SHIVAM KUMAR GOSWAMI 0 0
    03 Nov 2025 11:01 AM



फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी /इटावा । जनपद इटावा में जनपद के 12 स्थानों पर उपजिलाधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी और तहसीलदार की उपस्थिति में फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में ग्राम कैंप लगाए गए जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्राम धरवार और मलाजनी के कैंप का निरीक्षण किया गया। जिसमें मौके पर उपस्थित लेखपाल और कृषि के कर्मचारियों को कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी द्वारा भी तहसीलों में आयोजित कैंपों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त किसानों से अपील की है जल्द से जल्द फॉर्मर रजिस्ट्री करा ले जिससे सरकार द्वारा संचालित योजना जैसे पी एम किसान सम्मान निधि, उर्वरक , फसल बीमा, बीज पर अनुदान, एवं अन्य का लाभ आसानी से मिलता रहे, आज जनपद लगभग 600 किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री की गई। किसान रजिस्ट्री के लिए आवेदन कैसे करें,किसान रजिस्ट्री के लिए आवेदन करने के लिए किसान भाई अपने क्षेत्रीय लेखपाल या कृषि विभाग के कार्मिक अथवा अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र से संपर्क कर अपनी फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं । या फॉर्मर रजिस्ट्री की साइड पर जाकर स्वयं भी कर सकते हैं यदि किसी किसान भाई की फार्मर रजिस्ट्री होने में समस्या आ रही है तो वह अपने खतौनी में नाम तहसील से सुधार करा ले, यदि किसान का विरासत हुई है वह अपना तहसील से खेत का अंश निर्धारण करा ले जिससे आसानी से फॉर्मर रजिस्ट्री हो सके।

जिला इंचार्ज रिपोर्टरः शिवम् कुमार गोस्वामी आईडी नंबर 15 116 1313 इटावा



Subscriber

188102

No. of Visitors

FastMail