मध्य प्रदेश। जिला मुरैना नूराबाद बीएमओ डॉक्टर गिर्राज गुप्ता ने अपनी टीम के साथ दोपहर 2:00 बजे सिंधिया मार्केट में कार्रवाई की डॉ गिर्राज गुप्ता ने बताया जिले भर में बिना पंजीयन डिग्री डिप्लोमा के संचालित हो रही क्लिनिको पर कार्रवाई के पैसे कुछ डॉक्टर ने अपनी दुकान बंद कर दी है कुछ झूला छाप डॉक्टरों की दुकान भी सील कर दी हैं बामोर में दो पैथोलॉजी लैब तथा दो नर्सिंग हॉस्टल भी वेद रूप से संचालित हैं स्वास्थ विभाग की टीम ने बामोर के सिविल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र गुर्जर तथा मोहन शर्मा एवं हेमंत मौर्य आदि से बातचीत की। देखे मध्य प्रदेश से राजेश शिवहरे की रिपोर्ट 151168597
20251103092905292461531.mp4
20251103092917893464481.mp4
20251103092928248650636.mp4
