पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के उनके न्यायालय से वारंट निर्गत था। वीर बहादुर राय फुलपरास थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी हैं। लगभग दस वर्ष पूर्व गांव की ही एक महिला ने बीर बहादुर राय सहित अन्य लोगों के विरुद्ध कथित तौर पर दुराचार का आरोप लगाते हुए न्यायालय में मामला दर्ज कराया था।
इधर राजद जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। लोग इसे विभिन्न तरीके से देख रहे हैं और इस कार्यवाही के समय पर सवाल उठाते हुए कथित तौर पर राजनीति से प्रेरित भी बता रहे है।
फुलपरास डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि पुराना मामला गंभीर धाराओं में लंबित था। न्यायालय ने वारंट निर्गत किया हुआ था, जिसके आलोक में गिरफ्तारी की गई है।
वे किसी राजनीतिक दल से हैं या नहीं इसकी उन्हें जानकारी नहीं है मगर यह न्यायालय के द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के आधार पर कार्रवाई की गई है।
