यूपी शाहजहांपुर। अटल ऑडिटोरियम में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम राठौर का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से भारी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंच पर पहुंचते ही विक्रम राठौर का फूलमालाओं से स्वागत किया गया और कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर उनका उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया।, इस बीच हिंदू युवा वाहिनी, के जिला अध्यक्ष दीपक त्रिपाठी को शाहजहांपुर का जिला अध्यक्ष बनाया गया। मीडिया से बातचीत में राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम राठौर ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि “हम किसी पर उंगली नहीं उठाते, लेकिन यदि हमारे सनातन धर्म पर कोई आंच आई तो हम चुप नहीं बैठेंगे।” राठौर ने स्पष्ट किया कि संगठन भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने संगठन के अनुशासन पर जोर देते हुए कहा कि जो भी कार्यकर्ता निष्क्रिय हैं या गलत गतिविधियों में लिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला और पूरा परिसर “जय श्री राम” के नारों से गूंज उठा। देखे शाहजहांपुर से मोहित गुप्ता की रिपोर्ट 151022222
20251102220400068245683.mp4
2025110222041972587136.mp4
