फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी /इटावा। भरथना कस्बे के महावीर नगर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक स्कूली वैन ने आरसीसी सड़क पर बैठे बेजुबान गौवंश को बेरहमी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना यहीं नहीं रुकी वैन चालक ने वाहन रोककर उतरते हुए तड़प रहे गौवंश को लातों से हटाया और फिर वैन निकालकर मौके से फरार हो गया।
यह दृश्य देखकर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।पीले रंग की वैन के पिछले शीशे पर “होली प्वाइंट स्कूल” लाल, हरे अक्षरों में साफ लिखा हुआ दिखाई दिया। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो 1 नवंबर की दोपहर 02:51 बजे का बताया जा रहा है।
यह वीडियो रविवार सुबह 9 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में गुस्से और चर्चा का माहौल है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत स्कूली वैन चालक पर कठोर कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि जब सरकार गौवंश संरक्षण पर लाखों रुपये खर्च कर रही है, तब ऐसे अमानवीय कृत्य असहनीय हैं।
जिला इंचार्ज रिपोर्टरः शिवम् कुमार गोस्वामी इटावा
