EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

जन्मोत्सव पर खाटूश्याम के जयकारों से गूंजा भरथना नगर
  • 151161313 - SHIVAM KUMAR GOSWAMI 0 0
    02 Nov 2025 21:27 PM



फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी/ इटावा । जनपद इटावा के कस्बा भरथना में खाटूश्याम बाबा के जन्मोत्सव पर शनिवार को भरथना नगर का वातावरण पूरी तरह श्याममय हो गया। श्रद्धा, संगीत और भक्ति भाव से सराबोर माहौल में श्री श्याम प्रेमी सेवा समिति की ओर से भव्य निशान यात्रा निकाली गई।
राजागंज मोहल्ले से प्रारंभ हुई यह पावन यात्रा मोतीगंज, जवाहर रोड और आज़ाद रोड से होते हुए छोला मंदिर पहुँची। मार्गभर भक्तों ने “जय श्री श्याम” के जयकारों से नगर की गलियों को गुंजायमान कर दिया। जगह-जगह भक्तों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया, तो कहीं भजन-कीर्तन की स्वर लहरियों ने वातावरण को और भी पावन बना दिया। यात्रा में सजी खाटूश्याम बाबा की आकर्षक झांकी देखते ही बनती थी। महिलाएं पताकाएँ थामे श्रद्धा से भरी नजर आईं, जबकि पुरुष भक्त बाबा के भजनों पर झूमते हुए चल रहे थे।
छोला मंदिर पहुँचकर बाबा की महाआरती धूमधाम से संपन्न हुई। विधायक प्रदीप यादव और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज पोरवाल ने बाबा की आरती उतारी और नगर की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। इसी क्रम में आजाद रोड़ स्थित राजस्थान राधे-राधे स्वीट्स के मालिक श्री खाटू नरेश का जन्म उत्सव राजस्थान राधे-राधे स्वीट्स पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया जिसमें राजस्थान राधे-राधे के परिवार के साथ समस्त स्टाफ एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे
इस मौके पर अतुल पोरवाल, अधिवक्ता निशांत पोरवाल, गोविंद माहेश्वरी, विनोद यादव, सुनील शारदा, भानु वर्मा, सीटू गुप्ता, अंशु सिंह, राजू माहेश्वरी, रविन्द्र वर्मा, विनोद पोरवाल, संतोष वर्मा, प्रेम वर्मा, पप्पू वर्मा और सुनील वर्मा, नवीन पोरवाल विक्की, सहित बड़ी संख्या में श्यामप्रेमी शामिल रहे। श्रद्धालुओं के लिए जलपान सेवा का भी विशेष प्रबंध किया गया था। वहीं यात्रा मार्ग पर भरथना थाना प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।
जिला इंचार्ज रिपोर्टर शिवम कुमार गोस्वामी आईडी नंबर 15 116 1313 इटावा



Subscriber

188102

No. of Visitors

FastMail