फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा, रेलवे अनुभाग लखनऊ के निर्देशन मे वांछित अभियुक्त, वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में थानाध्यक्ष जीआरपी सुमित कुमार के नेतृत्व में वारंटी अभियुक्त उदयभान पुत्र जगतपाल निवासी बढ़ईपुर मिसरौली थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को सम्बन्धित एनबीडब्लू /82 मु0नं0-497/2000, मु0अ0सं0 14/2000 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी ने सीजेएम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । जिसे कोर्ट ने जेल भेज दिया। पुलिस टीम में उ0नि0 फरीद खां, जीआरपी चौकी प्रभारी अमेठी ,का0 ज्ञान प्रकाश शामिल रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
