कोतवाली नगर पुलिस एवं स्पेशल टीम ₹25,000/- का इनामी अभियुक्त आमिर को जनपद वाराणसी कैन्ट रेलवे स्टेशन के पास से किया गिरफ्तार
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। दिनांक 02/07/2018 को वादिनी नि0 ग्राम पूरे पितई भंगवा की चुंगी थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ की पुत्री को उसके घर से आमिर सुत शमीम निवासी लल्लापुर कुल्लेडार जिला वाराणसी ने अपने साथी फरमान सुत मोईनउद्दीन, निवासी भैसौना (हरिकापुर) थाना रानीगंज प्रतापगढ़ की मदद से बहला फुसलाकर भगा ले गया। वादिनी ने उक्त आमिर से सम्पर्क किया तो गाली- गलौज करते हुए जान से मरवाने की धमकी दिया। इस संबंध में प्राप्त तहरी के आधार पर थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ दीपक भूकर द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज के कुशल पर्वेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली नगर सुभाष कुमार यादव के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 अनुपम त्रिपाठी मय हमराह व स्पेशल टीम प्रभारी अर्जुन सिंह मय हमराह हे0का0 महेश सिंह, हे0का0 कमलेश कुमार यादव, का० आनन्द यादव, का0 सुनील यादव व का0 विरेन्द्र यादव, का0 बृजेश सिंह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अन्तर्गत धारा 363/366/504/506/376डी भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित 25000/- रुपये का ईनामिया 01 अभियुक्त आमिर पुत्र समीम निवासी लोहता धमरिया, गुलजार नगर कालोनी थाना लोहता जनपद वाराणसी हाल पता लल्लापुरा कुन्ना द्वार थाना सिगरा जनपद वाराणसी को जनपद वाराणसी कैन्ट रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम- उ0नि0 अनुपम त्रिपाठी मय हमराह स्पेशल टीम प्रभारी श्री अर्जुन सिंह मय हमराह हे0का0 महेश सिंह, हे0का0 कमलेश कुमार यादव, का० आनन्द यादव, का0 सुनील यादव व का० विरेन्द्र यादव। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
