Vande Bharat Gate Closed: वंदे भारत के रेलवे स्टेशन पर रुकते ही एक शख्स चाय-पानी लेने प्लेटफॉर्म पर उतर जाता है। लेकिन जब वह वापस लौटता है, तो ट्रेन का दरवाजा बंद हो चुका होता है। ऐसे में वह चाय छोड़कर भागता है, क्योंकि ट्रेन हॉर्न दे रही होती है। मगर उसके बाद जो होता है, वह उसके लिए सबक से कम नहीं रहता।
अब वंदे भारत एक्सप्रेस कोई नॉर्मल ट्रेन तो नहीं है, जिसे स्टेशन से छूटने के बाद भी पकड़ जा सकें। उसके दरवाजे प्लेटफॉर्म छोड़ने से कुछ समय पहले ही बंद कर दिए जाते हैं। ताकी दुर्घटना से बचा जा सकें। ऐसे में अगर कोई यात्री रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही उसमें से उतर जाए, तो यह बेहद रिस्की होता है। क्योंकि वंदे भारत एक्सप्रेस अपने टाइम को लेकर काफी पक्की होती है और समय से चलती है।
लेकिन इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में शख्स ऐसी ही गलती कर देता है। जो उसको बेहद महंगी पड़ती है और कही न कही उस जीवन भर का सबक भी मिल जाता है। यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद जहां एक तरफ बंदे की ढंग से क्लास लगा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लोग उस पैसेंजर को यह बताने में लगे है कि वंदे भारत के अंदर चाय-पानी सब मिलता है।
वंदे भारत एक्सप्रेस से शख्स जब 2 कप चाय लेकर लौटता है, तब वह देखता है कि दरवाजा बंद हो चुका है। पहले वह दरवाजे के सामने इस उम्मीद में खड़ा होता है कि अंदर मौजूद शख्स दरवाजे को खोल देगा। लेकिन जैसे ही ट्रेन हॉर्न देती है। शख्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और वो वहीं प्लेटफॉर्म पर चाय रखकर दौड़ना शुरू कर देता है। जैसे ही बंदा दौड़ना शुरू करता है। वंदे भारत चलना शुरू कर देती है और वह बेताब होकर इस उम्मीद में दौड़ता है कि ट्रेन रुकवाकर वह उसमें बैठ सकें। करीब 17 सेकंड की यह वायरल फुटेज इसी के साथ खत्म हो जाती है।
