1 नवम्बर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत पिपलिया डाबी स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम रोजगार सहायक पंचायत सहायक सचिव संघ के तत्वावधान में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में राजकुमार जैन (भाजपा मंडल अध्यक्ष) उपस्थित रहे। इस अवसर पर जोरावर सिंह, तेजू लाल जटीया, कमल सिंह सरपंच, सुमेर सिंह सरपंच करौंदिया, हाकम सिंह पवार, लाखन सिंह पिपावद, कृष्णपाल सिंह, सौदान सिंह, राम सिंह, मोहन सिंह, भगवान सिंह, गोविंद सिंह, बहादुर लाल, पहलाद रामा बालोदा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। देखे मध्य प्रदेश से राजेश शिवहरे की खास रिपोर्ट
20251102083755664235130.mp4
20251102083804617435140.mp4
20251102083813414245727.mp4
20251102083829324338278.mp4
20251102083839904517050.mp4
