फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ स्थित श्री श्याम युवा मित्र मंडल द्वारा भव्य श्री श्याम जन्म उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर बाबा श्याम को अपने मधुर भजनों से रिझाने के लिए देश के विभिन्न स्थानों से ख्यातिप्राप्त भजन कलाकारों ने उपस्थित होकर भक्तों को भावविभोर कर दिया।केवल 10 वर्ष के बाल कलाकार श्री ऋदेश अरोड़ा (जयपुर) ने अपनी सुमधुर वाणी से समा बाँध दिया। साथ ही पंकज निगम जी (गोंडा), राजवीर एवं महक जी (सुल्तानपुर), तथा राघव पाठक जी (अयोध्या) ने अपने मनमोहक भजनों से बाबा श्याम के दरबार में भक्ति रस बरसा दिया। सैकड़ों की संख्या में भक्तगणों की उपस्थिति ने पूरे वातावरण को श्याममय बना दिया। श्री श्याम युवा मित्र मंडल द्वारा भव्य दरबार सजाया गया तथा रात्रि 12 बजे केक काटकर बाबा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर मंडल के सदस्य मृदुल गुप्ता, निश्चेष गुप्ता, जय केसरीवानी, प्रतीक केसरीवानी, मयंक केसरीवानी, मोहित केसरीवानी, मनु अग्रवाल, आदित्य खंडेलवाल, अंशुल खंडेलवाल, सुन्दर गुप्ता, धीरज मोन्दनवाल, अनुज गुप्ता, शुभम खंडेलवाल, अभिषेक बरनवाल, विकास खंडेलवाल, शुभम बरनवाल, शुभम अग्रवाल एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049


