उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ दीपक भूकर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। नवीन आपराधिक कानूनों के अधिक प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से चलाए जा रहे तीन दिवसीय NCL जागरूकता अभियान–2.0” के तहत दिनांक 01 नवम्बर 2025 को पुलिस लाइन प्रतापगढ़ स्थित सँई कॉम्प्लेक्स में नये आपराधिक कानूनों पर निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद प्रतापगढ़ के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों श्री राम बालिका इंटर कॉलेज चिलबिला प्रतापगढ़, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) प्रतापगढ़, एवं साकेत बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों द्वारा भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BEB) के प्रमुख प्रावधानों पर आधारित विचार प्रस्तुत किए गए तथा कानून व्यवस्था से संबंधित जन-जागरूकता के महत्व को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं, अध्यापकगणों को नवीन आपराधिक कानूनों की प्रमुख धाराओं एवं उनके सामाजिक महत्व के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नये कानूनों के अंतर्गत महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, साइबर अपराध नियंत्रण, ZERO FIR, e-FIR, घरेलू हिंसा, और जन-सुरक्षा से संबंधित धाराओं को और अधिक सशक्त बनाया गया है। महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, साइबर अपराध नियंत्रण, ZERO FIR एवं e-FIR की प्रक्रिया के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर द्वारा पुलिस लाइन प्रतापगढ़ स्थित सँई कॉम्प्लेक्स में विभिन्न स्कूलों से आये छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई । इस दौरान उन्हें जागरूक करते हुए बताया गया कि किसी भी अपराध की सूचना किसी भी थाने में ZERO FIR के रूप में दर्ज कराई जा सकती है तथा e-FIR के माध्यम से ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करने की सुविधा भी उपलब्ध है। साथ ही साइबर अपराधों से बचाव हेतु आवश्यक सतर्कता उपाय एवं महिलाओं-बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी भी प्रदान की गई। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए । उन्होंने बच्चों के सराहनीय कार्य, विधिक विषयों के प्रति उनकी रुचि एवं सृजनात्मकता की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उन्हें समाज में विधिक जागरूकता फैलाने का प्रेरक संदेश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज व क्षेत्राधिकारी लाइन/कार्यालय शिवनारायण वैस व अन्य अधि0/ कर्म0 उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049


