EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

यातायात माह नवम्बर का पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा किया गया शुभारम्भ
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    01 Nov 2025 21:46 PM



फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। यातायात माह नवम्बर-2025 का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा राजापाल टंकी चौराहा पर फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जनपद प्रतापगढ़ के गणमान्य नागरिकों, वाहन चालकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री दीपक भूकर ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। वाहन चालक यदि निर्धारित नियमों का पालन करें तो अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज, तथा क्षेत्राधिकारी लाइन/कार्यालय शिवनारायण बैस , यातायात प्रभारी सतेंद्र सिंह सहित पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर आमजन को सड़क पर चलने के सुरक्षा मानकों के पालन हेतु जागरूक किया गया तथा सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा का संदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा यातायात नियमों के पालन हेतु नागरिकों से अपील की गयी कि 1. दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं वं पीछे बैठे व्यक्ति को बी.आई.एस. मानक वाला हेलमेट अवश्य पहनें व पहनाएँ। 2. चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएँ। 3. लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करें। 4. तेज रफ्तार में वाहन न चलाएँ। 5.गलत दिशा में वाहन चलाने से बचें। 6. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। 7, शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन न चलाएँ। 8. सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहें। 9. हमेशा यह याद रखें – घर पर बच्चे इंतजार कर रहे हैं, अतः मैं सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊँगा। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा बताया गया कि यातायात माह के अंतर्गत जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में शसड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, विद्यालयों में छात्र-छात्राओं हेतु गोष्ठियाँ, वाहन चालकों को पम्पलेट व रिफ्लेक्टर वितरण, तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सकें। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049



Subscriber

188101

No. of Visitors

FastMail