EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

नए अपराधी कानूनों के प्रति जनजागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    01 Nov 2025 21:37 PM



फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नए अपराधी कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम) के संबंध में जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी कुण्डा अमरनाथ गुप्ता द्वारा एम.ए.एस. डिग्री कॉलेज थाना कुण्डा, जनपद प्रतापगढ़ में में छात्र-छात्राओं को संबोधित कर उपरोक्त नए कानूनों की प्रमुख विशेषताओं एवं आमजन के हित से जुड़े प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। क्षेत्राधिकारी कुण्डा द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि नए कानूनों में अपराध पीड़ितों के अधिकारों की सुरक्षा, महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों पर त्वरित कार्यवाही, साइबर अपराधों पर कठोर प्रावधान, तथा न्याय प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं त्वरित निस्तारण पर विशेष बल दिया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित शिक्षण संस्थानों, ग्राम सभाओं एवं सार्वजनिक स्थलों पर इस प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करें ताकि नागरिक नए कानूनों से अवगत होकर उनका पालन कर सकें। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049



Subscriber

188101

No. of Visitors

FastMail