ग्राम गड़ाजर में कांग्रेस के पूर्व विधायक लाखन सिंह यादव और किसान श्रीपाल के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। किसान ने 15 साल का हिसाब मांगते हुए सवाल उठाया तो पूर्व विधायक भड़क गए और बोले कि “ऐसे तत्व जनता का सत्यानाश कर रहे हैं।” उन्होंने वर्तमान विधायक पर भी निशाना साधते हुए कहा, “दो साल में ही जनता ने मुर्दाबाद के नारे लगा दिए, उनके तो पूर्वज भी मेरा मुकाबला नहीं कर सकते।” इस पर भाजपा विधायक श्री राठौर ने पलटवार करते हुए कहा— “उन्होंने सही कहा, मेरे पूर्वज तो नहीं, मैं भी उनकी बराबरी नहीं कर सकता, क्योंकि उनकी पहचान मरे हुए विधायक के रूप में है। ज़िंदा लोगों के नारे लगते हैं, भूतों के नहीं।”
20251101160110765280080.mp4
