भिंड। कलेक्टर भिंड ने विकासखंड लहार के सिविल अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दवा स्टोर रूम अव्यवस्थित पाया गया और स्टॉक पंजी अद्यतन न होने पर कलेक्टर ने स्टोर प्रभारी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएमओ को निर्देशित किया कि हर सप्ताह स्टोर की स्वयं जांच करें और सभी रिकॉर्ड व्यवस्थित रखें। इसके बाद कलेक्टर ने सीएचसी रौन का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने बाउंड्री वाल निर्माण व जल निकासी की तत्काल व्यवस्था के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भोजन और सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने पर जोर दिया।
20251031195231052740734.mp4
20251031195246264237723.mp4

