EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

सरदार पटेल जयंती पर ग्वालियर में मैराथन दौड़
  • 151187418 - RAVINDRA SINGH 0 2
    31 Oct 2025 19:33 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया एमपी श्री सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 सी जयंती के उपलक्ष में मैराथन दौड़ का जिला पुलिस बल ग्वालियर द्वारा आयोजन किया गया इस आयोजन में सीऐस पी अतुल सोनी जी भी मौजूद रहे और उनके साथ गोले के मंदिर थाने से पुलिस वालों का भी बहुत ही बड़ा योगदान रहा इस दौड़ में मॉर्निंग स्टार स्कूल के प्रबंधक परमानंद त्यागी जी ,प्रीति त्यागी जी स्कूल के शिक्षकों सनत यादव सर, अश्विनी सर, खेलकूद के टीचर रोहित गौतम के साथ कक्षा 6 से 12वीं के बालक एवं बालिका के 40 छात्रों ने भाग लिया यह दौड़ देश की एकता, दृढ़ संकल्प और राष्ट्र-निर्माण की भावना को सम्मानित करने का शानदार तरीका है। यह दौड़ एक राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) से भी जुड़ी होती है, क्योंकि यह दिन उनके जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह रन फ़ॉर यूनिटी देश की एकता और अखंडता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना। युवाओं में फिटनेस और राष्ट्रप्रेम की भावना जागता करता है

स्थान:

आपके शहर या क्षेत्र का प्रमुख स्थल — 7 नंबर चौराहा मुरार से प्रारंभ होकर शहर का सबसे बड़ा गोली मंदिर चौराहे तक समाप्त हुई लगभग 2 से 3 किलोमीटर तक सफर तय किया

समय:
सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हुई थी

रविंद्र सिंह 151187418

 



Subscriber

188101

No. of Visitors

FastMail